Sports. नई दिल्ली, 11 फरवरी = राइजिंग स्टूडेंट क्लब भारतीय महिला फुटबॉल लीग के पहले संस्करण के फाइनल में पहुंच गया है। खिताबी मुकाबले में राइजिंग स्टूडेंट का सामना ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन से होगा। राजधानी के अंबेडकर स्टेडियम में शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में राइजिंग स्टूडेंट क्लब ने एफसी पुणे सिटी को 2-0 से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ईस्टर्न यूनियन ने अलखपुरा एफसी को 4-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी।
राइजिंग स्टूडेंट क्लब की तरफ से सास्मिता मलिकव ने 30वें और एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर प्यारी सासा ने 65वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन की तरफ से काशमिन्हा ने 11वें मिनट और कमला देवी ने 39वें, 84वें और 90वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अलखपुरा की तरफ से एकमात्र गोल संजू ने 60वें मिनट में किया।