Sports.नई दिल्ली, 07 फरवरी = नेत्रहीन टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए आठवें लीग मैच में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये। भारतीय टीम ने 137 रनों के लक्ष्य को मात्र 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने नाबाद 75 और सुखराम मांझी ने नाबाद 56 रन बनाये। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट इकबाल जाफर का गिरा। जिन्हें मकास्किल ने बोल्ड किया। जाफर खाता भी नहीं खोल पाये।
ये भी पढ़े :IPL-10 : इशांत समेत इन 7 खिलाड़ियों की बोली लगी 2 करोड़ रुपये से .
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह फैसला उस समय उल्टा पड़ गया, जब न्यूजीलैंड के 5 विकेट मात्र 57 रन पर गिर गये। इसके बाद बीडी विल्सन के 52 और मकास्किल व डेक्कन डन के 13-13 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 136 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। भारत की तरफ से इकबाल जाफर ने 2 और केतन पटेल ने 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए।
ये भी पढ़े : अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में होगा डीआरएस का इस्तेमाल .