बिज़नेस
नोटबंदी वाली मीटिंग में कौन-कौन था, सरकार ने बताया.
Business. नई दिल्ली, 03 फरवरी= नोटबंदी के फैसले के लिए ली गई मीटिंग में कौन-कौन था, इसे लेकर सरकार ने संसद में जानकारी दी। वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नोटबंदी के लिए हुई मीटिंग की तारीख, मीटिंग का एजेंडा और मीटिंग में मौजूद लोगों की सूची संसद पटल पर रखी।
शुक्रवार को वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि नोटबंदी को लेकर 8 नवम्बर, 2016 को ही मीटिंग हुई थी। मीटिंग का एजेंडा था- 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट की विधिक मान्यता। इस मीटिंग में आरबीआई के निदेशक मंडल से गर्वनर ऊर्जित पटेल, डिप्टी गर्वनर आर गांधी, डिप्टी गर्वनर एस एस मुंदरा, निदेशक शक्तिकांत दास, निदेशक अंजुली चिब दुग्गल, निदेशक डॉ. नचिकेत मोर, निदेशक भारत एन दोशी और निदेशक सुधीर माकंड उपस्थित थे।