खबरेछत्तीसगढ़राज्य

अब हाईटेक तरीके से पढ़ेंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे.

जगदलपुर, 29 जनवरी = बस्तर के बच्चे अब हाईटेक तरीके से पढ़ाई करेंगे। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 40 हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए टीवी और सेल्फ लर्निंग माड्यूल वाली हाई डिस्क की व्यवस्था की है।

सांसद दिनेश कश्यप द्वारा इन 40 स्कूलों के प्राचार्यों को यह टीवी और हार्डडिस्क प्रदान किया गया। टीवी और हार्डडिस्क उन स्कूलों को पहले दिए गए है, जहां विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के विषय शिक्षकों की कमी है।

जिले में विषय शिक्षकों की इस कमी दूर करने हेतु बस्तर के दूरस्थ विकासखण्डों को प्राथमिकता के क्रम में रखते हुए टीवी एवं सेल्फ लर्निंग माड्यूल वाली हाईडिस्क प्रदान किए गए। इससे गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी की अवधारणाओं को समझाने में सहायता मिलेगी बल्कि विषय विशेषज्ञ शिक्षक न होने पर भी सम्बन्धित शाखा के शिक्षक द्वारा इसके द्वारा अध्यापन करवाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button
Close