जगदलपुर, 22 जनवरी = जगदलपुर-भुवनेश्वर के बीच चलने वाली हीराखण्ड एक्सप्रेस के शनिवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है। हादसे के कारण छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली कई गाड़िया भी प्रभावित हुई हैं, जबकि तीन रेलगाड़ियों को निरस्त भी कर दिया गया है। साथ ही कुछ गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार विशाखापट्नम-कोरबा एक्सप्रेस, कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस और विशाखापट्नम-रायपुर पैसेंजर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा पुरी एक्सप्रेस और विशाखापट्नम निजामुद्दीन एक्सप्रेस के मार्ग बदले गए हैं।
सम्बंधित, यह भी पढ़े :
जगदलपुर-भुवनेश्वर में बड़ा ट्रेन हादसा,27 लोगो की मौत 54 से ज्यादा घायल .
हीराखंड हादसा : अब तक 32 लोगों की मौत ,60 लोग घायल,माओवादियों के हाथ होने की आशंका.