खबरे

हीराखंड हादसा : अब तक 32 लोगों की मौत ,60 लोग घायल,माओवादियों के हाथ होने की आशंका.

भुवनेश्वर, 22 जनवरी =  ओडिशा- आंध्र प्रदेश के सीमा पर स्थित कुनेरु स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस हादसे में वर्तमान तक माओवादियों के हाथ होने की कोई सूचना नहीं मिली है । लेकिन इस मामले में जांच की जा रही है । जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । राज्य के पुलिस महानिदेशक के.बी. सिंह ने भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में य़ह बात कही ।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा भी मामला दर्ज किया जाएगा और रेलवे द्वारा भी मामला दर्ज किया जाएगा ।

विस्तार से  पढ़े : जगदलपुर-भुवनेश्वर में बड़ा ट्रेन हादसा,27 लोगो की मौत 54 से ज्यादा घायल .

d345

श्री सिंह ने बताया कि रात 11. 20 पर यह दुर्घटना हुई है । अब तक इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 60 लोग घायल हुए हैं जिन्हें रायगडा, पार्वतीपुरम, विशाखापटनम व ब्रह्मपुर में भर्ती कराया गया है ।

hadas 1

दुर्घटनास्थल पर पुलिस व रेलवे अधिकारियों के अलावा ओड्राफ व एनडीआरएफ की टीमें काम कर रही है । रायगडा के जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक व पुलिस डीआईजी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close