खबरेपश्चिम बंगाल

बांग्लादेशी 98 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार !

कोलकाता, 25 जनवरी=  कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता एयरपोर्ट से 98.4 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा और 74.74 लाख का सोना बरामद किया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि मामले में 9 लोगों से कस्टम अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

कोलकाता एयरपोर्ट अवैध रूप से 98,3833 रुपये की विदेशी मुद्रा लाने के आरोप में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सुमन अहमद है। कोलकाता एयरपोर्ट से एयर एशिया के विमान से वह क्वाललाम्पुर जाने वाला था इसी बीच कस्टम अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। चेकिंग के दौरान उस पर शक होने से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू की और उन्होंने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 21,38,880 रुपये के रियाल, 1,27,800 रुपये के दिनार, 1,21,465, रुपये के यूरो और 4,83,688 रुपये के पाउंड बरामद किये गये। इसके अलावा 69, 36000 नदक भारतीय रुपये में बरामद किये गये। बरामद सभी रुपये 2000 के नोट के रूप में हैं। इतने रुपये उसे कहां से मिले, पुलिस उसकी जांच में जुट गयी है।

वहीं दूसरी ओर, बैंकाक से कोलकाता आ रहे 9 लोगों को कस्टम विभाग के अधिकारियों पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में लिया है। उनके पास से 2 किलो 525 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत 74 लाख 74 हजार रुपये है। पुलिस ने बरामद सोना को जब्त कर लिया है। कस्टम अधिकारी कस्टडी में लिए गये लोगों से पूछताछ कर रहे है। इनके तार किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तो जुडे नहीं है, अधिकारी इसकी जानकारी हासिल करने में जुट गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close