Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

70 साल पुरानी प्याऊ तोड़ने पर हंगामा, हुआ प्रदर्शन

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में इन दिनों बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में दिल्ली की एक 70 साल पुरानी पानी की प्याऊ को तोड़ने पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। प्याऊ तोड़ने को लेकर मल्कागंज के लोगों ने स्थानीय पार्षद गुड्डीदेवी और पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह (बिट्टू) ने बर्फखाना चौक पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन से इलाके में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। तीस हजारी से लेकर ईदगाह तक जाम इतना लंबा था कि ट्रैफिक सामान्य होने में करीब 2 घंटे का वक्त लग गया।

प्रदर्शन कर रही स्थानीय कांग्रेस पार्षद गुड्डीदेवी और पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह (बिट्टू) ने एमसीडी पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया। दोनों अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क के बीचों- बीच बैठ गए इससे लंबा जाम लग गया। गुड्डीदेवी और बिट्टू ने इस दौरान बीजेपी और एमसीडी की सिविल लाईन डीसी के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया। दोनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी के अधिकारी बीजेपी से सांठगांठ कर मनमानी कर रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों सब्ज़ी मंडी इलाके में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई कार्रवाई और इलाके में सफाई कर्मियों की संख्या में कटौती को लेकर लोग पहले से ही एमसीडी से रार खाए हुए थे। लेकिन इलाके की बेहद पुरानी प्याऊ को तोड़ने की कार्रवाई ने आग में घी का काम किया। स्थानीय पार्षद गुड्डीदेवी ने कहा कि जिस तरह से गर्मी के मौसम में सब्जी मंडी इलाके की सबसे पुरानी प्याऊ तोड़ी गई है। इसे लेकर ऑर्डर देने वाले अधिकारियों को हटाया जाएं। वहीं इलाके के पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर मल्कागंज वार्ड को टारगेट कर रही है क्योंकि यहां कांग्रेस का पार्षद है।

Related Articles

Back to top button
Close