Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

7 मई को होगी NEET परीक्षा ,एक्जामिनेशन सिटी की सूची में जुड़े 23 नये शहर,

नई दिल्ली, 24 मार्च := केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आगामी 7 मई को आयोजित किये जाने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में अभ्यर्थियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए 23 नये शहरों को वर्तमान एक्जामिनेशन सिटी की सूची में जोड़ा गया है। इससे नीट एक्जामिनेशन सिटी की कुल संख्या 103 हो गई है। इन 103 शहरों में 2200 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

इस संबंध में सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि 2016 में नीट में 8,02,594 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जबकि इस बार नीट अभ्यर्थियों की संख्या में करीब 41.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बार 11,35,104 अभ्यर्थी नीट में हिस्सा लेंगे। छात्रों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री के निर्देशों पर बोर्ड ने 23 नये शहरों को वर्तमान एक्जामिनेशन सिटी की सूची में जोड़ने का निर्णय किया है। 

बोर्ड प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले 80 शहरों में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार वर्तमान 80 शहरों में 23 नये शहर जुड़ने से परीक्षा आयोजित कराने वाले शहरों की कुल संख्या 103 हो गई है। रमा शर्मा ने कहा कि छात्र 24 से 27 अप्रैल के बीच एक्जामिनेशन सिटी का चयन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड की साइट से लॉगइन करना होगा।(हि.स.)।

यह भी पढ़े :=  महाराष्ट्र : डॉक्टरों की हड़ताल के बाद 377 मरीजों की गयी जान !

Related Articles

Back to top button
Close