जकार्ता: इंडनोशिया के एक गांव में एक विशाल अजगर को स्थानीय व्यक्ति से टकराना महंगा पड़ गया. स्थानीय व्यक्ति ने न सिर्फ अजगर को मारा बल्कि बाद में उसे सभी गांव वालो ने बड़े चाव से खाया .
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुमात्रा के बटांग गंसल जिले में पाम तेल बागान सड़क पर सुरक्षा गार्ड रॉबर्ट नबाबन का सामना सांप से हुआ. स्थानीय मीडिया खबरों के मुताबिक नबाबन ने अजगर को पकड़ने की कोशिश की, जो करीब 7.8 मीटर लंबा था. अजगर ने नबाबन पर हमला कर दिया. नबाबन और सांप के बीच तब तक लड़ाई होती रही जब तक नबाबन ने उसे कुछ ग्रामीणों की मदद से खत्म नहीं कर दिया. इसमें गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं.
अजगर के शव को दिखाने के लिए गांव के द्वार पर टांग दिया गया और बाद में उसे काटकर, तलकर खाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि नबाबन का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है और हो सकता है कि डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़े. उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि अजगर को खा लिया गया है.
उन्होंने कहा, “मैंने अपने दोस्तों से सुना कि वह बहुत स्वादिष्ट था. मेरा मतलब है कि वह सात मीटर लंबा सांप था… यह तो बहुत सारा मांस था.”