उत्तर प्रदेशखबरे
6 मदरसों की मान्यता रद्द, 232 के खिलाफ भेजी गई जांच रिपोर्ट.
मऊ, 01 फरवरी= मऊ में मान्यता अरबी बोर्ड से और पढ़ाई कॉन्वेंट की तरह होने के कारण जिले के मोहम्दाबाद गोहना स्थित आधा दर्जन मदरसों की मान्यता निरस्त कर दी गई है। कुछ मदरसों के प्रबंधकों द्वारा जांच कार्य में सहयोग नहीं किए जाने कारण उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
यहां जिले के 286 मदरसों में से 232 मदरसों की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है इनमें से 32 मदरसों के अनियमित ढंग से चलाने का मामला सामने आया है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी विजय यादव ने बताया कि छह मदरसों की मान्यता निरस्त की गई है।
मदरसों की फर्जी मान्यता को लेकर सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग किया जा रहा था। जनपद के प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में सत्यापन गठित टीम द्वारा दस्तावेजों के आधार पर जांच की गई। इस कार्रवाई से मदरसा विद्यालयों में खलबली मची हुई है।