खबरे

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो पर अब ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी.

केशव भूमि नेटवर्क = सड़क हादसों के लिए कुख्यात मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर अब ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही हैं. इस एक्सप्रेस वे पर हर साल हजारो लोगो की मौत सड़क दुर्घटनाओ में होती हैं. इसके लिए सड़क नियमो का उल्लंघन मुख्य वजह माना जाता हैं .

सरकार ने लें कटिंग , तेज गति , गाडियों का ओवर टेक और ट्रेफिक नियनो का पालन न करनेवाले चालको पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किया हैं. ड्रोन वाहन चालको की हर गतिविधियों की जानकारी ट्रेफिक पुलिस को दे रहा हैं .

बचाई जा सकेगी हजारो यात्रियों की जान

सरकार को विश्वास हैं की एक्सप्रेस वे पर ड्रोन की तैनाती से हर साल हजारो यात्रियों की जान बचाई जा सकेगी . जो वाहन चालक यातायात नियमो का उल्लंघन करेगा उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास मौजूद रहेगी . इसी आधार पर आरटीओ से चालक की जानकारी लेकर उसे नोटिस भेजा जायेगा . शनिवार और रविवार को इसके तहत सैकड़ो वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाई की गयी . परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया की जब से चालको को पता चला हैं की ड्रोन से उन पर निगरानी रखी जा रही हैं तब से काफी सावधान होकर गाड़ी चला रहे हैं .

इसे सबसे पहले खंडाला घाट, खोपोली एग्जिट से फ़ूड मॉल , कामशेत सुरंग से उसे टोल नाका और खारघर टोलनाका से पनवेल तक एक्सप्रेस वे पर चार स्थानों पर ड्रोन फिट किये गए हैं . एक ड्रोन 4 किलोमीटर तक वाहन पर नजर रख रहा हैं .

सप्ताहांत में होते हैं ज्यादा हादसे

  • सप्ताह के आखरी दो दिनों में ही ज्यादातर हादसे यहाँ हुए हैं ,दुर्घटना के कारण यहाँ गाडियों की लंबी – लंबी कतारे लग जाती हैं .
  • सड़क विकास महामंडल और आईआरबी ने चारो स्थानों पर ड्रोन तैनात किये हैं . ड्रोन के जरिये वाहनों को नियंत्रित रखने की जिम्मेदारी पुणे की एरियल मेपर्स को सौपी गई हैं .
  • इस मुहीम में ट्रेफिक पुलिस को ये कंपनी मदद कर रही हैं . एक्सप्रेस वे और हायवे पर यातायात नियम तोड़ने वालो पर नजर रखने के लिए सरकार पहले ही सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी रख रही हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close