Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
52 प्रतिशत आरक्षण में से नहीं चाहिए हिस्सेदारी : अजीत पवार
मुंबई. राकां नेता अजीत पवार ने सरकार से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जो 52 प्रतिशत आरक्षण दूसरे समाजों को मिला है उसमें से मराठा समाज को हिस्सेदारी नहीं चाहिए. उसे जरा भी आघात पहंचाए बिना मराठाओं को आरक्षण दिया जाना चाहिए.
साथ ही उन्होंने सवाल किया कि मराठाओं सहित मुस्लिम और धनगर आरक्षण के बारे में सरकार क्या कदम उठा रही है. विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने अकाल का मुद्दा उठाते हुए प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रु. अनुदान और केला तथा फलबागानों के लिए प्रति हेक्टेयर 1 लाख रु. अनुदान दिए जाने की मांग की है. मराठवाड़ा में भीषण जलसंकट और अकाल का सामना कर रहे किसानों की दशा की ओर भी विपक्ष ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया.