बैतूल (ईएमएस)। बैतूल जिले के मुलताई में 500 एकड़ में लगी पत्ता, गोभी बाजार में खरीददार नहीं मिल रहे थे| किसानों ने खेत में लगी पत्ता गोभी को भेड़ और बकरियों को खिला दिया। राजस्थान के गड़रियों की भेड़-बकरियों को चरने के लिए उन्होंने अपने पत्ता गोभी के खेत गड़रियों को सौंप दिए।
उल्लेखनीय है, कि 50 पैसे प्रति किलोग्राम की दर पर भी पत्तागोभी बाजार में नहीं बिक रही थी। जिसके कारण किसानों ने अपनी फसल गडरियों को भेड़-बकरियों के लिए चरने के लिए सौंप दी।