खबरे
50 के दशक में फियरलेस नाडिया फर्स्ट एक्शन हिरोइन बनी.
Entertainment.18 फ़रवरी ,मैरी इवांस को आप बॉलिवुड की फर्स्ट एक्शन हिरोइन भी कह सकते हैं और बॉलिवुड में वुमेन सेंट्रिक फिल्मों की ट्रेंड सेटर भी.
–
मैरी इवांस को फियरलेस नाडिया का टाइटिल दिया गया था. वो भी आज से लगभग 75 साल पहले. 1935 में रिलीज हुई फिल्म हंटरवाली में लीड रोल प्ले करने वाली मैरी इवांस वाडिया इंडिया की फर्स्ट स्टंट हिरोइन बनीं. आज के दौर में जब कई एक्ट्रेसेज अपने स्टंट सींस करने को कतराती हैं और बिना किसी सिक्योरिटी इंतजाम के स्टंट नहीं करती . पर उस दौर में जब ऐसी कोई अरेंजमेंट नहीं थी तब फियरलेस नाडिया ने कई हैरतअंगेज स्टंट किए थे.
–
ऐसे शॉट्स जिन्हें करने में स्टंटमैन के भी दांतों तले पसीना आ जाए मैरी आराम से कर गुजरती थीं. ट्रेन पर फाइट सींस, एक ट्रेन से दूसरी ट्रेन पर जम्प करना और हॉर्स चेंज जैसे कई खतरनाक स्टंट उन्होंने कर के दिखाए. वैसे इंडिया की फर्स्टय एक्शन मूवी 1934 में रिलीज हुई ‘तूफान मेल’ थी जिसे जयंत देसाई ने डायरेक्ट किया था.