खबरे

‘48वें आईएफएफआई’ का शाहरुख ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.)। गोवा में शुरू हुए 48वें ‘अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2017’ का उद्घाटन बालीवुड स्टार शाहरुख खान ने और कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राव और राधिका आप्टे ने किया । 

महोत्सव की शुरुआत ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड दा क्लाउड’ से हुआ। ‘बियॉन्ड दा क्लाउड’ मुंबई पृष्ठ भूमि पर बनी फिल्म है। इस फिल्म के मुख्य किरदार शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर और मालविका मोहनन हैं। मालविका मोहनन प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर कु मोहनन की बेटी हैं।

इस फिल्म से जुड़ी खास बात यह है इशान खट्टर इस और ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की यह डेब्यु फिल्म है।

iffi

48वें अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, फिल्म जगत से संगीतकार ए.आर रहमान, फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज व कई अन्य कलाकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close