40 लाख की ठगी के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार
मुंबई,29 नवंबर (हि. स)। मीरा रोड की नयानगर थाने की पुलिस ने सिंधदुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शशांक मिरासी को 40 लाख रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है।इस मामले में उसकी सास अभी फरार है।
पेशे से शराब व्यवसायी राजेश हिरानी को देशी शराब की अनुज्ञप्ति की जरूरत थी।यह बात उसने अपने पहचान के मिलिंद मिरासी से साझा किया।मिरासी ने उसे बताया कि सिंधदुर्ग जिले में उनके रिश्तेदार का देशी शराब का अनुज्ञप्ति बिकाऊ है।अनुज्ञप्ति खरीदने की बातचीत हिरानी ने अनुज्ञापी नीता पांगे से उसके दामाद व सिंधुदुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शशांक मिरासी के माध्यम से शुरू की।सौदा 52 लाख में तय हुआ।उसमें से 40 लाख रुपया हिरानी ने एडवांस दे दिया।
बाकी की रकम अनुज्ञप्ति ट्रांसफर होने के बाद देना था।दो साल बीत गए,फिर भी अनुज्ञप्ति हिरानी के नाम ट्रांसफर नही हुआ।हाल के दिनों में उसे पता चला कि उक्त अनुज्ञप्ति नंबर मालाड(मुंबई) निवासी प्रशांत शेट्टी ने खरीद लिया है।इसके बाद हिरानी को अपने साथ ठगी होने का पता चला।