Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
4 राज्यों में बैन के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ‘पद्मावत’ के निर्माता
नई दिल्ली, 17 जनवरी : फिल्म पद्मावत पर चार राज्यों में रोक के खिलाफ इसके निर्माता वायकॉम मीडिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वायकॉम मीडिया ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इसे मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर कल यानि 18 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला किया।
कुरुक्षेत्र निर्भया कांड के संदिग्ध की मिली लाश , हाथ पर लिखे नाम से हुई पहचान
बतादें कि पद्मावती फिल्म में कट और नाम बदलकर पद्मावत रखने के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसे हरी झंडी दे दी थी। मगर चार राज्यों ने इसे अपने यहां रिलीज होने पर रोक लगा दी है। राज्यों के इसी रोक के खिलाफ वायकॉम मीडिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। (हि.स.)।