4 जून को होगा भारत और पाकिस्तान का ‘युद्ध’ ,72 बार पाकिस्तान को पीट चुका है भारत .
नई दिल्ली (2 जून) : 4 जून को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा युद्ध होगा। जिसका करोड़ों लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता रह चुका है। ऐसे में उस पर इस मैच को जीतने का दबाव होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान 2 और भारत महज 1 बार ही जीता है। लेकिन बात अगर इस टूर्नामेंट से बाहर की हो तो भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ा है।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी। इसके पहले संस्करण को दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। वहीं 2000 में न्यूजीलैंड, जबकि 2002 में भारत और श्रीलंका इसका विजेता रहा था। ये मैच दो दिन खेला गया और दोनों ही बार बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी दो टीमें हैं जिनके नाम दो बार ये खिताब हो चुका है। भले ही पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि वह इस बार भी भारत को हरा देंगे, लेकिन ये टीम आजतक चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक में प्रवेश नहीं कर पायी है।