नई दिल्ली, 30 दिसम्बर = उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग 4 जनवरी को तारीखों का ऐलान कर सकता है । मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिुपर में होने वाले विधान सभा की तारीख की घोषणा कर सकते हैं।
चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, पांच राज्यों में चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान चार जनवरी तक हो सकता है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होने की संभावना है। बाकी चार राज्यों में एक बार में चुनाव होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार यूपी में 7 फरवरी से मार्च के पहले हफ्ते के बीच चुनाव संभव है। यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरण में हो सकते हैं जबकि उत्तराखंड, पंजाब, गोवा व मणिुपर में चुनाव एक चरण में होंगे| उत्तराखंड और पंजाब में 8 फरवरी को चुनाव करवाए जा सकते हैं।
कैबिनेट सचिव और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर तथा पंजाब के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में आयोग ने पहले जारी निर्देशों को संकलित करके भेजा है, जिनमें कहा गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी तरीके से लागू होनी चाहिए ।