35 जिलों में अम्बेडकर जयन्ती मनायेगी माकपा.
लखनऊ, 08 अप्रैल(हि.स.)। माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव हीरालाल ने अपनी 35 जिला इकाईयों से अपने जिलों में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती मनाने को आदेशित किया है। इस दिन जिला इकाईयां ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा, गोष्ठी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाबा साहेब का संदेश क्षेत्रीय लोगों को देगी।
माकपा के प्रदेश सचिव हीरालाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर समस्त जिला इकाईयों को क्षेत्रीय स्तर पर कार्यक्रम करने को कहै। बाबा साहेब के संदेश को पहुंचाने के लिए लोगों के बीच सम्पर्क कर छपाये जा रहे पर्चे बांटे जायेंगे।
श्री हनुमान ध्वजा शोभायात्रा को परमिशन न मिलने से भड़के भक्त.
उन्होंने कहा कि अम्बेडकर एक विचार है और उन्हें जन-जन तक पहुंचाना ही चाहिए। बाबा साहेब ने कमजोर वर्ग को खड़ा करने के लिए काम किया है और उनके संकल्प को माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर आगे बढ़ाएं।
लखनऊ में कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां बीकेटी में एक कार्यक्रम होना तय हुआ है। जिसमें प्रदेश टीम से एक अधिकारी रहेगा। जिला इकाई में नेता प्रदीप शर्मा ने अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर एक रैली निकालने का विचार बनाया है।