रायपुर, 07 जनवरी = राज्य के चार विभिन्न जिलों में लोक निर्माण विभाग द्वारा विगत मई से नवम्बर तक सात माह के दौरान लगभग 28 करोड़ रूपयेके सात महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने आज यहां बताया कि इनके निर्माण से नदियों के सघन मार्ग वाले स्थानों में लोगों को अब आने-जाने के लिए काफी सुविधा हो गई है।
उन्होंने बताया कि इनमें माह मई में धमतरी जिले के कुर्रीडीह-पीपरछेड़ी मार्ग पर घोरड़गीर पुल का निर्माण पूर्ण हो गया है। इसके निर्माण में दो करोड़ 27 लाख 94 हजार रूपयेकी लागत आयी है। इसी तरह माह जून में लगभग 13 करोड़ रूपयेके चार पुलों का निर्माण पूर्ण किया गया है। इनमें गरियाबंद जिले के अन्तर्गत तुवासमाल-गोहराबदर मार्ग पर तुवास नदी में एक करोड़ 92 लाख रूपयेकी लागत से पुल का निर्माण किया गया है। बलौदाबजार-भाटापारा जिले के अन्तर्गत ग्राम लुटुडीह से परसवानी के बीच खोरसी नाला पर एक करोड़ 96 लाख रूपयेऔर बिटुकुली-जांगड़ा मार्ग पर जमुनईयां नाला में पांच करोड़ 55 लाख की राशि से पुल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा धमतरी जिले के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खपरी (जरवायडीह) से भैसबोड़ पहुंच मार्ग तथा नाला पर पुल का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण में चार करोड़ 42 लाख 57 हजार रूपयेकी लागत आयी है।
इसी तरह धमतरी जिले के अन्तर्गत सरईभदर-जड़जड़ा मार्ग पर सोंढूर नदी में पुल बनाए गए हैं। इसका निर्माण दस करोड़ 57 लाख रूपयेकी राशि से किया गया है, जिसे माह अक्टूबर में पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अन्तर्गत सिरपुर-बलदाकछार-कसडोल मार्ग में कोसमसरा नाला का एक करोड़ 34 लाख 41 हजार रूपये की राशि से पुल का निर्माण माह नवम्बर में पूर्ण कर लिया गया है।