खबरेदेश

27 दिसम्बर को 16 विपक्षी दल नोटबंदी पर चर्चा करेंगे

नई दिल्ली,=  नोटबंदी लागू होने के 50 दिन पूरे होने पर फिर से एकजुट होकर 27 दिसम्बर को विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति पर विचार करने का फैसला किया है।

दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में 27 दिसम्बर को 16 विपक्षी दलों के नेता मिलेंगे, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आएंगी। सीताराम येचुरी भी इसमें शामिल होंगे। नोटबंदी पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी इसमें शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है। इससे पहले 26 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी के वार रूम में 100 से ज्यादा नेता जुटेंगे और नोटंबदी पर चर्चा करेंगे। आम आदमी को नोटबंदी के साइड इफेक्ट बताने के लिए नेताओं को अलग-अलग राज्यों में भेजा जाएगा।

दरअसल 30 दिसम्बर को पुराने नोट जमा करने की अवधि समाप्त हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हालात सामान्य करने के लिए जनता से 50 दिन का समय मांगा था। इसके अलावा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 28 दिसम्बर को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित कर सकते हैं। विपक्षी दलों की रणनीति नोटबंदी के खिलाफ इस लड़ाई को राज्यों तक ले जाने की है। इसके साथ ही 26 दिसम्बरको राहुल दिल्ली में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से भी मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close