खबरे

2021 में प्रदर्शित होगा जुरासिक वर्ल्ड का तीसरा भाग

-दूसरे भाग के प्रदर्शन से पहले ही कर दी घोषणा

मुंबई (ईएमएस)। जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम के सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग की घोषणा कर दी गई है। फिल्म के निर्देशन के लिए कॉलिन ट्रेवोरो के नाम की भी घोषणा कर दी गई है। ल्म के निर्माता स्टीवन स्पिलबर्ग के अनुसार ट्रेवोरो ही जुरासिक वर्ल्ड की तीसरी किश्त की कहानी लिखेंगे और वही इसका निर्देशन भी करेंगे। इस फिल्म में डायनासोर और भी खतरनाक अंदाज में नजर आ सकते हैं। इसके लिए कुछ नई और रोमांचक आवाजों की तलाश भी की जा रही है, ताकि फिल्म को एकदम नये अंदाज में पेश किया जा सके।

जहां तक जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की बात है, तो सन 2015 में रिलीज हुई जुरासिक वर्ल्ड ने दुनिया भर में धूम मचाई थी। इस फिल्म ने 1.6 अरब डॉलर की कमाई की थी। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान भी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म को भी कॉलिन ट्रेवोरो ने निर्देशक किया था। इसके बाद साल 2018 में रिलीज के लिए तैयार है, इस फ्रेंचाइजी की दूसरी किश्त-जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम। इस फिल्म को जेए बेयोना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जेफ गोल्डब्लम, ब्राइस डलास हॉवर्ड, क्रिस प्रैट और इयान मैलकम लीड रोल में हैं। यह फिल्म भारत में 8 जून को रिलीज होनी है। जबकि अमेरिका में इसे 22 जून को रिलीज किया जाएगा। वहीं जुरासिक वर्ल्ड का तीसरा पार्ट साल 2021 में रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close