खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

‘2019 में अजित पवार होंगे राकांपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार’

मुंबई, 02 नवम्बर (हि.स.)। राकांपा नेता व पूर्व मंत्री अजित पवार 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राकांपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। ऐसा दावा राकांपा विधायक व विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे ने किया है।

महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में भाजपा जहां जश्न मना रही है, वहीं शिवसेना ने इससे दूरी बना रखी है। शिवसेना अध्यक्ष उदधव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य का सबसे बचकाना मुख्यमंत्री कहते हुए उनकी आलोचना की है।

शिवसेना व राकांपा को लग रहा है कि भाजपा की लोकप्रियता कम हो रही है। अब भाजपा ने स्वयं के बल पर सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रयास शुरू किया है तो शिवसेना भी चाहती है कि राज्य में अगली सरकार उसी की बने। अब राकांपा ने भी विधान परिषद में विरोधी पक्ष के नेता धनंजय मुंडे के माध्यम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय छेड़ दिया है कि 2019 में राकांपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
अजित पवार होंगे। अहमदनगर में भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंडे ने आलोचना भी की है।

Related Articles

Back to top button
Close