2017 में सुरक्षाबलों ने 100 से ज्यादा आतंकियों को किया ढेर
जम्मू, 15 जुलाई : जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात बढ़ने के साथ ही सुरक्षाबलों ने साल 2017 में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है। पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस साल हुई मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने लश्कर, जैश और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े कई दूसरे आतंकियों की सूची तैयार की है। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा ढेर किए गए आतंकियों में लश्कर कमांडर बशीर लश्करी और हिज्बुल आतंकी सबजार अहमद भट्ट भी हैं। लश्करी दक्षिण कश्मीर में छह पुलिसकर्मियों की हत्या में संलिप्त था।
इससे पहले 2010 में सबसे ज्यादा 156 आतंकी मारे गए थे। इसी बीच मौजूदा समय में आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन को तेज़ कर दिया गया है। इन अभियानों में अंडरग्राउंड वर्करों तथा खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है ताकि जम्मू कश्मीर से आतंकियों का सफाया कर यहां अमन व शांति को बरकरार रखी जा सके।