खबरेदेश

20 हजार एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर =  सरकार ने 20 हजार गैरसरकारी संगठनों (एनजीओ) के एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इन एनजीओ के कामकाज में कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई थीं। गौरतलब है कि देश में 33 हजार एनजीओ हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद इन 20 हजार एनजीओ का विदेशी चंदा नियमन कानून(एफसीआरए) का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया। इनमें कुछ ऐसे भी एनजीओ हैं जिनके लाइसेंस का हाल में नवीनीकरण किया गया था।

गृह मंत्रालय को हाल में एनजीओ के संबंध में कई तरह की गड़बडि़यों की जानकारी मिली थी। कुछ दिन पहले ही मंत्रालय ने ग्रीनपीस इंडिया और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ द्वारा संचालित दो एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस का नवीनीकरण रद्द कर दिया। इससे पहले उनका पंजीकरण गलती से पांच और वर्ष के लिए नवीकरण कर दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close