खबरे

1935 में इस एक्ट्रेस के स्टंट देखकर शॉक्‍ड रह गए थे लोग .

Entertainment;18 फ़रवरी : 1935 एक ऐसा दौर था जब औरते ज्यादातर  फिल्मे नहीं देखती थी . उस समय एक्ट्रेसेस के रोल सिमित हुआ करते थे .फिल्मो में रोमांस तक ही उनके रोल रहते, मारधाड़ की तो बात ही छोड़ दो . मगर उस दौर में एक ऐसी हिरोइन हुई जिसे देख दर्शक भी हैरान हो जाते . आइये डालते हैं उस दौर की  हंटरवाली पर नजर .

 8 जनवरी 1908 को जन्‍मीं हंटरवाली ने 9 जनवरी 1996 भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी लोग उन्‍हें याद करते हैं। पर्दे पर उनकी जो निर्भीकता, बहादुरी और स्‍टंटबाजी दिखी है। वह शायद आज तक किसी और एक्‍ट्रेस में दिखी हो। 

2ACTRESS_b-080117ब्रिटिश सेना के सैनिक थे पिता.
 –
हंटरवाली  कोई और नहीं बल्‍कि बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस फियरलेस नाडिया हैं।
पश्चिमी आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में जन्‍मी नाडिया का असली नाम मेरी इवान्स था, लेकिन बाद में यह नाडिया हो गई थीं।
इनके पिता ब्रिटिश सेना के सैनिक थे। सेना में होने की वजह से उनके पिता का ट्रांसफर मुंबई हुआ। जिससे इनका परिवार यहां पर आकर बस गया, लेकिन प्रथम विश्वयुद्ध में वह मारे गए। 
– 
NADIA 1
सेल्स गर्ल तक की नौकरी  .
 –
पिता की मौत के समय वह काफी छोटी थीं। जिससे थोड़ी सी बड़ी होने के बाद उन्‍हें काम करना मजबूरी थी।
जिसके चलते वह पहले नौसेना के स्टोर्स में सेल्स गर्ल इसके बाद सेक्रेटरी की भूमिका में आईं। ऐसे में ही एक दिन रशियन बैले नर्तकी मैडम एस्ट्रोव से मुलाकात के बाद वह इस ओर मुड़ गई।
इसके लिए इन्‍हें वजन कम करने के बाद काफी मेहनत करनी पड़ी। 
4ACTRESS_b-080117 सर्कस और छोटी फिल्‍मों में करती थी काम .
 ——-
रशियन सर्कस में कलाबाजियां दिखाने के साथ ही वह ब्रिटिश -भारतीय दर्शकों का इंटरटेनमेंट भी इसी से करने लगीं।
 –
जिससे उनके एक शो में फिल्‍म मेकर होमी वाडिया ने उन्‍हें देखा और बस यहीं से इनकी किस्‍मत बदलने लगी।
 –
उन्‍होंने इनसे मुलाकात की और इसके बाद अपनी अगली फिल्‍म के लिए उन्‍हें साइन कर लिया। यहां पर इन्‍होंने कई छोटी फिल्‍मों में रोल किया। 
 –
Nadia-hunterwali-1935हंटरवाली ने दिलाया पहचान.
– 
इसके बाद 1935 में इन्‍होंने जेबीएच वाडिया की फिल्‍म हंटरवाली में काम किया। उनकी यह फिल्‍म  बॉक्स आफिस पर खूब चली।
 –
इस फिल्‍म को स्टंट फिल्मों का ऑनर मिला। इस फिल्‍म में लोग नाडिया के किरदार को देखकर काफी शॉक्‍ड थे। वह एक निर्भीक, बहादुर और स्‍टंटबाज महिला के रूप में इसमें दिखी थीं।
 –
जिसे देख लोग हैरान थे। उस दौरान किसी ने भी एक औरत के ऐसे व्‍यक्‍तित्‍व की कल्‍पना नहीं की थी। 
 –
रातोंरात सुपरस्‍टार बनी.
 –
लोग औरतों को घर की चहारदीवारी के पीछे और कमजोर दिलवाली ही मानते थे। नाडिया रातोंरात सुपरस्‍टार बन गईं। नाडिया से वह हंटरवाली ही बुलाई जाने लगीं।
 –
नाडिया के जीवन पर 1993 में जेबीएच के पोते रियाद विंसी वाडिया ने नाडिया के जीवन पर  एक डाक्‍यूमेंटरी फिल्‍म बनाई थी।
 –
फियरलेस: द हंटरवाली स्टोरी नाम से बनी यह डाक्यूमेंटरी फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई थी। फियरलेस नाडिया के जीवन पर किताबें भी लिखी गईं।

Related Articles

Back to top button
Close