रांची, 05 जून = कोल इंडिया से जुड़े अनुषांगिक इकाइयों के कोयला मजदूर 19 से 21 जून तक हड़ताल पर रहेंगे। एनसीओइए (सीटू) के महामंत्री आरपी सिंह ने बताया कि भविष्य निधि वेतन समझौता सहित अन्य मुद्दे को लेकर कोल इंडिया से जुड़े मजदूरों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
ठेका मजदूरों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि हड़ताल से सभी खदानों में खनन कार्य बंद हो जाएंगे, जिससे कोल इंडिया को करोड़ों का नुकसान होगा। इससे रेलवे और बिजली कंपनियों का काम भी प्रभावित होगा।