उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

16 मार्च को डाककर्मी रहेंगे हड़ताल पर.

Uttar Pradesh.इलाहाबाद, 15 मार्च = कान्फेडरेशन ऑफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट इम्पलाईज एण्ड वर्कर्स ने 16 मार्च को देशव्यापी सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों और उनके क्रियान्वयन में की गयी वादाखिलाफी के विरोध में की जाएगी।

कर्मचारियों का कहना है कि मंत्री समूह द्वारा दिये गये आश्वासनों को गत नौ माह में भी पूरा नहीं किया गया। जिसमें न्यूनतम वेतन, फिटमेंट फार्मूला, भत्ते आदि पर कोई सार्थक कार्यवाही अभी तक नहीं हुई। पेंशनर्स को पहला विकल्प लाभकर था परन्तु उसे भी नहीं दिया गया। ग्रामीण डाक सेवकों के लिए गठित की गयी कमेटी की रिपोर्ट को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। कर्मचारी पक्ष के सुझावों व मांगों की अनदेखी की जा रही है।

ये भी पढ़े : टीजीटी-पीजीटी परीक्षा : चयन बोर्ड के उदासीनता से छात्रों में निराशा

डाक विभाग के दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों एनएफपीई (ट्रेड) तथा एफएनपीओ (नेशनल) की संयुक्त समिति, पीजेसीए ने इस हड़ताल में पूरी भागीदारी का एलान कर रखा है। पीजेसीए की स्थानीय इकाई की बैठक में आज तैयारी की समीक्षा की गयी और कामयाबी का संकल्प लिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close