खबरेमहाराष्ट्र

15दिन बाद भी पालघर जिला के ज्यादा तर एटीएम आउट ऑफ़ सर्विस .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर 1000 और 500 के नोट बंद होकर कर करीब 15 दिन बीत गए है लेकिन पालघर ,बोईसर ,दहानू ,वसई –विरार , वाडा ,तलासरी  व आस पास के क्षेत्रो के लोगो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है .

यु तो पालघर जिला के  पालघर ,बोईसर ,दहानू ,वसई –विरार , वाडा ,तलासरी  व आस पास के क्षेत्रो में करीब  हजारो एटीएम है लेकिन 8 नवम्बर से 1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद से यह सभी एटीएम आउट ऑफ़ सर्विस हो गये है इसमें से कुछ एटीएम शुरू है लेकिन इन एटीएम से केवल कुछ 100 के नोट और 2000 हजार के नोट निकल रहे वह भी घंटो की लाईन  के बाद , 500 के नए नोट कैसे होते है यह पालघर के लोगो ने आभी तक देखा भी नहीं. लेने की तो बात दूर की है .ऊपर से यह एटीएम भी दिन में चंद घंटे काम करते है और फिर बैंक में चल रहे कैस के आभाव के कारण दम तोड़ देते है , जिसके कारण लोगो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है ,

 ज्यदा तर लोगो ने परेशान होकर एटीएम में आना ही छोड़ दिया है उनका कहना है घंटो लाईन  लगाने के बाद अगर पैसा नहीं निकलता तो क्या  फायदा .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close