पटना, सनाउल हक़ चंचल
समस्तीपुर : दिल्ली से लौटने के क्रम में 10 साल की उम्र में लापता मो रिजू योगी बन कर अपने गांव परशुराम पहुंचा. उसने घर के बाहर सारंगी बजाते हुए गीत के माध्यम से अपने मां और बाप को पुत्र होने की जानकारी दी. उसे देख कर बूढ़ी मां और पिता की आंखों में आंसू छलक आये.
पिता मो इसराइल एवं बूढ़ी मां मलिना खातून ने बताया कि रिजू उनका एकलौता पुत्र है. अपने रिश्तेदार के यहां दिल्ली गया हुआ था. बुखार हो जाने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेन से घर आ रहा था. इसी दौरान गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान पानी पीने के लिए वह उतरा. ट्रेन खुल गयी. वह स्टेशन पर ही छूट गया था. खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चला.
बिहार : स्टेशन रोड फ्लाईओवर का हुआ उद्घाटन, तो राजधानी की खूबसूरती निहारते रह गये लोग
इधर, योगी ने भी उसी रूप में परिचय देकर खुद के योगी बन जाने की बात कह कर माता पिता को ढांढ़स बंधाने लगा. फिर खाना मांग कर खा लिया. इसके बाद घर से निकल गया. इधर योगी के जाने के बाद गांव में जितनी मुंह उतनी बात हो रही थीं. योगी गांव से जाने के दौरान अपने अन्य परिवार के लोगों को सलाम एवं गांव में बसे हिंदू परिवार के लोगों को नमस्कार कर निकल गया.