Home Sliderदेशनई दिल्ली
10 करोड़ की हेरोइन और पाकिस्तानी कंपनी के सिम के साथ एक गिरफ्तार
चंडीगढ़, 09 फरवरी (हि.स.)। बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सर्च आपरेशन चलाकर एक व्यक्ति के कब्जे से करीब 10 करोड़ रु. की हेरोइन तथा पाकिस्तानी कम्पनी का मोबाइल सिम बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बीएसएफ ने बीती रात फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित डीआरडी नाथ चौकी के पास से एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसकी निशानदेही पर जमीन में दबाई गई करीब दो किलो हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए। बरामद हेरोइन की कीमत करीब दस करोड़ रुपए है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके पास से एक पाकिस्तानी कंपनी का मोबाइल सिम भी बरामद किया है।
हालांकि बीएसएफ के अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके आईएसआई के साथ संबंध होने के संकेत मिले हैं।