1 सितंबर से वैष्णो देवी के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली, 25 जुलाई : रेलवे दिल्ली के आनंद विहार से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा के लिए आगामी एक सितंबर से द्वि- साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी शुरू करेगा। एक सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10:20 बजे वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल कुल 36 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक सितंबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी।
सेल्फी को लेकर चिन्हित होंगे डेंजर जोन, लगेंगे चेतावनी बोर्ड
प्रवक्ता ने बताया कि वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार द्वि-साप्ताहिक 02 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
बारह द्वितीय श्रेणी शयनयान, छह सामान्य द्वितीय श्रेणी और दो जनरल सह-सामानयान वाली यह रेलगाडी मार्ग में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।