Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
1 लाख से अधिक बच्चों के यौन उत्पीड़न के केस अदालतों में पेंडिंग
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के 24 हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को जो जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उसके अनुसार 2016 में विभिन्न अदालतों में 1 लाख से अधिक बच्चों से यौन उत्पीड़न के मामले न्यायालयों में लंबित हैं। इनमें से अभी तक मात्र 229 मामलों में ट्रायल कोर्ट से फैसला हुआ है। लाखों मामले अभी भी ट्रायल कोर्ट में लंबित हैं।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट से उनके राज्यों में बच्चों के यौन उत्पीड़न से लंबित मामलों की जानकारी मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट को अभी तक जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार ट्रायल कोर्ट में यह मामले लंबित पड़े हुए हैं। समझा जा सकता है कि यौन उत्पीड़न जैसे मामले में लाखों मामले वर्षों जब ट्रायल कोर्ट में लंबित रहेंगे। इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है।