Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

‎विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर मंगोलिया पहुंचीं

– मंगो‎लिया के उप ‎विदेश मंत्री बत्सेतसेग ने हवाईअड्डे पर की अगवानी

नई दिल्ली (ईएमएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर मंगोलिया पहुंच गई हैं। पिछले 42 सालों में इस देश में आने वाली वह पहली भारतीय विदेश मंत्री हैं।

मंगोलिया के उप विदेश मंत्री बी .बत्सेतसेग ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की। अपने दौरे के दौरान वह मुख्य रूप से इस बौद्ध राष्ट्र के साथ राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि यह 42 साल में पहली बार किसी भारतीय विदेश मंत्री का मंगोलिया दौरा है. हमारी साझा बौद्ध विरासत दोबारा जुड़ रही है, मंगोलिया के उप विदेश मंत्री बी बत्सेतसेग ने उलानबातर आने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

अपने मंगोलिया दौरे के दौरान सुषमा भारत – मंगोलिया संयुक्त परामर्श समिति के छठे दौर की बैठक की वहां के विदेश मंत्री डी तोगतबातर के साथ सह अध्यक्षता करेंगी। व्यापार, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, स्वास्थ्य, कृषि, संस्कृति, शिक्षा, संचार और पर्यटन के क्षेत्र में भारत और मंगोलिया में करीबी संबंध हैं।

Related Articles

Back to top button
Close