खबरेस्पोर्ट्स

फ़िलहाल सन्यास लेने का मेरा कोई इरादा नहीं है- लिएंडर पेस

नई दिल्ली, 05 जनवरी =  दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस ने प्रतिस्पर्धी टेनिस से तुरंत संन्यास लेने से इनकार करते हुए कहा कि मैं खेलना जारी रखूंगा। मुझे लगता है कि जब सोमदेव ने संन्यास की घोषणा की तब थोड़ी गलतफहमी हुई। किसी ने मुझसे सवाल किया और मैंने कहा कि यह आज, कल या छह महीने या उससे भी बाद में हो सकता है| इसके बाद अचानक खबर बन गयी कि लिएंडर संन्यास ले रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अब भी अपनी टेनिस को चाहता हूं। मैं वास्तव में इसके प्रति जुनूनी हूं।

lleander-2

अब तक के सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी से पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी चेन्नई ओपन है| उन्होंने कहा कि मुझे वापसी की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से यहां ट्राफी हासिल करूंगा। पेस ने छह बार चेन्नई ओपन का युगल खिताब जीता है। इनमें से पांच उन्होंने महेश भूपति (1997, 1998, 1999, 2002 और 2011) के साथ तथा छठा और आखिरी 2012 में सर्बिया के यांको टिपसारेविच के साथ जीता था।
leander-3

यह  भी पढ़े : हॉकी इंडिया से 2021 तक जुड़ा रहेगा सहारा ग्रुप

बता दें कि पेस और ब्राजील के आंद्रे सा ने 2017 की शुरूआत हार से की। वह कल रात युगल के पहले दौर में पुरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी से हार गये थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close