Sports. नई दिल्ली, 07 फरवरी= भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी और यहां पर वह खुलकर अपना स्वाभाविक खेल खेल सकते हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच 9 से 13 फरवरी के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले अश्विन ने कहा कि यह बड़ा हरा-भरा मैदान है। यह स्पिनरों के लिए अच्छा है और आप यहां छोटे प्रारूप में भी अच्छा खेल सकते हैं। इस विकेट पर नियंत्रण बनाना भी आसान होता है और इससे आप अपने हिसाब से खेल सकते हैं।
ये भी पढ़े :विराट कोहली को अपनी टीम के लिए खतरनाक बताते हुए ये बोले लेहमैन.
अश्विन ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि मुझे यहां गेंदबाजी करके हमेशा मजा आता है। बांग्लादेशी टीम के बारे मे स्टार गेंदबाज ने कहा, हम विपक्षी टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ समय में उनका स्तर काफी सुधरा है। वे न्यूजीलैंड दौरे के बाद यहां आ रहे हैं और हम जानते हैं कि वह दौरान आसान नहीं था।
ये भी पढ़े : नेत्रहीन टी-20 विश्व कप : भारत ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया.