हिमाचल प्रदेश : नदी में बस गिरने से 44 यात्रियों की मौत
शिमला, 19 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नेरवा थाने के अंतर्गत गुम्मा में आज एक निजी बस के खाई में गिरने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
ख़राब खाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को BSF ने किया बर्खास्त
दुर्घटनाग्रस्त उतराखण्ड की निजी बस विकासनगर से नेरवा होते हुए त्यूणी जा रही थी कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब सड़क पर से अनियंत्रित होकर टौंस नदी में जा गिरी। सूचना पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन का दल राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।
डीएसपी मुनीश डडबाल ने बताया कि 43 शव नदी से निकाल लिए गए हैं और कुछ अन्य शवों के नदी में होने के अंदेशे से तलाशी अभियान चल रहा है। अधिकारी के अनुसार बस ढांक से सीधी 500 मीटर नीचे गिरी है तथा बस के परखच्चे उड़ गए हैं। ऐसे में बस में मृतकों की तादाद और बढ़ सकती है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल शिमला जिला मुख्यालय से करीब 140 किलोमीटर दूर है।
एसपी ने बताया कि यह हादसा सिरमौर जिले की सीमा से सटे शिमला के नेरवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुआ। बस उत्तराखंड की जैन ट्रेवल (यूके 16टी ए0045) की थी।