खबरेस्पोर्ट्स

हार से भड़की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 31 मार्च = गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर आ गये हैं। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बड़े अखबारों में कोहली के व्यवहार की आलोचना की गई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में उनके व्यवहार को ‘स्तरहीन’ तक कहा गया है।

सिडनी से छपने वाले अखबार सिडनी डेली टेलिग्राफ में कोहली के बर्ताव को ‘घमंड’ से भरा बताते हुए लिखा कि कोहली को सीरीज खत्म होने के बाद हाथ मिलाकर बात खत्म करनी चाहिए थी। लेकिन, वह बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे हैं। इसके बाद हेरल्ड सन अखबार ने लिखा, ‘कोहली को अपने बर्ताव के लिए सॉरी बोलना था, लेकिन ये काम स्टीव स्मिथ ने किया।’

वहीं अखबार द ऑस्ट्रेलियन ने लिखा, ‘सीरीज के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने सीरीज के बाद साथ ड्रिंक करने का ऑफर दिया था। अखबार में लिखी टिपण्णी के हिसाब से भारतीय टीम का यह व्यवहार खेल भावना के पूरी तरह विपरीत था।’

Related Articles

Back to top button
Close