Home Sliderखबरेगुजरातराज्य

हायवा डंपर से टकई मालगाड़ी ट्रेन,तीन डब्बे पटरी से उतरे

उमरगाव और संजन रेलवे स्टेशन के बीच की घटना

केशव भूमि नेटवर्क / Gujarat :-  गुजरात राज्य के वलसाड जिले में उमरगाव और संजन रेलवे स्टेशन के बीच मुंबई-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी ट्रेन से हायवा डंपर के टकराने की घटना सामने आरही है . बतया जा रहा की इस हादसे में मालगाड़ी ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए है, गलिमत इस बात की है की इस हादसे किसी के हताहत होने की खबर नही है.

बताया जा रहा की यह हादसा उस समय हुवा जब वहा नए रेलवे ट्रैक विछाने के लिए चल रहे कार्य के लिए आया, खड़ी से भरा यह डम्पर, जैसे ही खड़ी खाली करने के लिए पीछे का हिस्सा ऊपर उठाया, उस दौरान वह पलटी होकर रेलवे ट्रैक में जा गिरा. उसी समय वहा से गुजार रही मालगाड़ी के पीछे के डिब्बे इसकी चपेट में आगये. जिसके कारण मालगाड़ी के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और यह रेलवे लाईन बंद हो गई .

विडियों …. 

 इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी रेलवे ट्रैक में पलटे डंपर को हटाने और पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बों को ठीक करने में जुट गए है .यह घटना आज साढ़े 12 बजे के आस पास की बतायी जा रही है .

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार दिखेगा देश का पहला विमान वाहक पोत ‘विक्रांत’

Tags

Related Articles

Back to top button
Close