चंडीगढ़, 29 दिसम्बर= राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अटल जीवन रक्षक योजना शुरू की जाएगी। जिसके तहत अत्याधुनिक लाईफ स्पोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस खरीदी जाएंगी ताकि दुर्घटना प्रभावित व्यक्तियों को ट्रोमा सेंटर तक पहुंचाने के लिए समय की बचत के साथ-साथ उनके जीवन की रक्षा की जा सके ।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के 84 अस्पतालों को एनएबीएच मान्यता दिलवाने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है। ई-उपचार योजना को लागू करने के लिए भी समीक्षा की गई है। इसके अलावा, इस योजना के तहत 55 अस्पतालों को शामिल किया जाएगा, जिसमें सभी मैडिकल कॉलेज जुड़े होंगे। राज्य के भिवानी, जींद, पंचकूला इत्यादि शहरों में मेडिकल महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित करते हुए मेडिकल महाविद्यालय खोलने के लिए स्वीकृतियां दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग में फाइलों के त्वरित निपटान के लिए निगरानी प्रणाली को भी लागू किया गया है।