Tamilnadu. चेन्नई, 13 फरवरी= एआईएडीएमके विधायकों को एक रिसॉर्ट में बंधक बनाए रखने के मामले में त्वरित निर्णय करने को लेकर दायर याचिका को मद्रास हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है।
बतादें कि तमिलनाडु में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच शशिकला ने राज्यपाल से बहुमत साबित करने का मौका दिए जाने की बात कही थी। लेकिन काफी समय के बाद भी अब तक राज्यपाल ने न तो पन्नीरसेल्वम और न ही शशिकाल को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया है।
ये भी पढ़े :चेल्वन का दावा राज्यपाल पर भाजपा और डीएमके का दबाव.
इस बीच खबर आई कि एआईएडीएमके पार्टी के विधायकों को एक रिसार्ट में बंधक बनाया गया है। ऐसे में एक एक्टिविस्ट रामास्वामी ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की। जिसपर सोमवार को सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जज ने मामले को पूरी तरह नकार दिया। इस दौरान, कोर्ट ने कहा कि पुलिस को मामले में जांच के आदेश दिए हैं और आज शाम तक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। ऐसे में रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही कोर्ट कोई निर्णय ले पाएगा।