Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

हां मैं भी हूं ब्लैक मेलर : ओमप्रकाश राजभर

जौनपुर (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और इन दिनों राज्य सरकार से असंतुष्ट चल रहे ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बेबाक टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्रियों द्वारा लगाई जा रही चौपाल में पात्र व्यक्ति नहीं पहुंच रहे हैं। चौपाल में वही शामिल हो रहा है जिसे अधिकारी चाहते हैं। राजभर ने अफसरों पर आरोप लगाया कि वे ठीक से काम नहीं करते और उन्हीं की वजह से बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव सत्ता से बेदखल हो गए। उन्होंने कहा अब योगी आदित्यनाथ की बारी है।

उन्होंने घोषी के सांसद हरिनारायण राजभर द्वारा की गई टिप्पणी को सही ठहराते हुए कहा कि अगर आजादी के बाद से उपेक्षित पिछड़ी जाति को हक दिलाना ब्लैक मेलिंग है तो मैं भी ब्लैक मेलर हूं, यदि पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ब्लैक मेलिंग है, तो मैं ब्लैक मेलर हूं। वे देश के सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य है तो मैं प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत का सदस्य हूं। इसलिए वे मुझसे बड़े है। आज उन्होंने मुझे कुछ समझा मैं इसके लिए उनका शुक्र गुजार हूं जब मेरी मुलाकात होगी तो उन्हें एक नहीं 3 माला पहनाकर उनका शुक्रिया अदा करूंगा।

Related Articles

Back to top button
Close