कोलंबो, 25 जुलाई : भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए श्रीलंका ने पूर्व बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने को अस्थायी बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी। पहला टेस्ट गाले में 26 जुलाई से शुरू हो रहा है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ग्रैहम फोर्ड के इस्तीफा देने के बाद से ही टीम बिना स्थाई बल्लेबाजी कोच के ही खेल रही है।
श्रीलंका क्रिकेट मैनेजर असंका गुरुसिंहा ने कहा कि हसन टीम के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल की श्रृंखला से ही जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस पूर्व क्रिकेटर का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा।
हसन ने 1989 और 2004 के बीच श्रीलंका के लिए 83 टेस्ट मैचों में कुल 4545 रन बनाए हैं। श्रीलंका के कप्तान रह चुके हसन 1996 में श्रीलंका की विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। हसन ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर में 49.26 के औसत से 13,253 रन बनाये हैं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास को भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए श्रीलंका का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था।