खबरेगुजरात

हर्षोल्लास से मनाया गया बीआर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव..

रमेश तिवारी := (बलसाड़) धरमपुर स्थित सीबीएससी बोर्ड मान्यता प्राप्त बीआर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ट्रस्टी व चेयरमैन महेश चौधरी के स्वागत के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इस मौके पर प्रसिद्ध कथाकार शरदभाई व्यास, धरमपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमित्राबेन चौधरी, शिक्षा अधिकारी बीएम पटेल

kbn10-news-013

सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को विधिवत आरंभ करवाया। वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने इस अवसर पर अंग्रेजी नाटक, हिन्दी कविता, गरबा

kbn10-news-014

समेत विभिन्न प्रांतों को लोकनृत्य व कव्वाली समेत कई कार्यक्रमों से समारोह में आए लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल जगजीत सिंह ने अपनी कविता कमी किस बात को सुनाया। उन्होने छात्र व अध्यापकों के बीच सकारात्मक संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस

kbn10-news-012

मौके पर भ्रूण हत्या पर आधारित चिरैया और जल बचाओ विषय पर पेश नाटिकाओं ने लोगों को चिन्तन करने को विवश कर दिया। अतिथियों समेत बडी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने इसके लिए छात्र छात्राओं की प्रशंसा की। अतिथियों ने भी इस अवसर पर प्रासंगिक उद्बोधन किया। इस दौरान होनहार छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close