उत्तराखंडखबरेराज्य

हरेला महोत्सव : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रोपे 11 हजार पौध

गोपेश्वर, 21 जुलाई : हरेला महोत्सव के तहत चमोली जनपद बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 11 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया।

हरेला महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक माह तक जनपद में चलाये जा रहे पौध रोपण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी चमोली द्वारा सभी विभागों को सौंपे गये लक्ष्य के अनुरूप शुक्रवार को बाल विकास विभाग द्वारा जनपद के सभी 1059 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों के माध्यम से 11 हजार से अधिक पौधों को रोपण अलग-अलग क्षेत्रों में करवा गया है। 

उत्तराखंड : महाराष्ट्र के यात्रियों की बस खड्डे  में गिरी, कई घायल

प्रभारी बाल विकास अधिकारी बीएस राणा ने बताया कि जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र 11-11 पौध रोपने के निर्देश दिए गये है। शुक्रवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पौध रोपण किया गया। 

Related Articles

Back to top button
Close