हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज ला संकाय में फर्जी प्रवेश का आरोप, छात्रों का प्रदर्शन
वाराणसी, 17 अगस्त : मैदागिन स्थित हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के विधि संकाय में फर्जी प्रवेश होने का आरोप लगाकर गुरुवार को छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना दिया। इनका कहना है कि विधि संकाय में 12 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के कोटे में हुआ प्रवेश पूरी तरह फर्जी है।
औरेया जा रहे अखिलेश को उन्नाव में एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी प्रवेश को निरस्त करने की मांग कर उन्होंने कहा कि यह फर्जी प्रवेश महाविद्यालय प्रशासन के सहमति से हुआ है। कॉलेज प्रशासन की मनमानी से उन प्रतिभाशाली छात्रों का भविष्य खराब किया गया, जिन्हें कोटे वाले छात्रों से ज्यादा नम्बर मिले थे। छात्रों ने चेताया कि अगर फर्जी ढंग से लिया गया प्रवेश रद्द नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इसमें छात्रसंघ उपाध्यक्ष गौरव रघुंवशी, कृष्णा यादव, रोहित यादव, विक्की, पवन आदि शामिल रहे।