Home Sliderदेशनई दिल्ली
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कई रूटों पर रेलवे ने 211 ट्रेनें रद्द कीं
नई दिल्ली, 25 अगस्त : यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को फैसला सुनाये जाने के मद्देनजर रेलवे ने एहतियात बरतते हुए 91 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित कुल 211 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 25 ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि हरियाणा में कानून व्यवस्था के मद्देनजर 91 एक्सप्रेस और 120 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा एक एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा 20 एक्सप्रेस और 4 पैसेंटर ट्रेनों को उनके पूर्व निर्धारित स्टेशनों के बजाय अन्य स्टेशनों तक चलाया जा रहा है।