हरियाणा ने ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ में हासिल किए दो हजार करोड़ के निवेश
नई दिल्ली, 04 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में राज्य ने आज अहम सफलता अर्जित की है। सूबे की सरकार और कृषि आधारित व खाद्य-प्रसंस्करण क्षेत्र के विभिन्न 44 उद्यमों के मध्य कुल 2069 करोड़ रुपये निवेश के समझौते हुए। इस निवेश से राज्य में 5012 व्यक्तियों के लिए रोजगार भी सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी निवेशकों को हरसंभव सुविधा-सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार सप्ताहभर में कृषि कारोबार और खाद्य प्रसंस्करण नीति,2017 को क्रियान्वित करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने की दिशा में सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वर्ष 2015-2016 की तुलना में वर्ष 2016-2017 में खाद्यान्न उत्पादन में 08.67 प्रतिशत वृद्धि हुई। वर्ष 2011-2014 की तुलना में वर्ष 2014-2017 में दुग्ध उत्पादन में हुई 16.9 प्रतिशत वृद्धि तथा मत्स्य उत्पादन 20.1 वृद्धि हुई है।